यह ख़बर 18 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

करुणानिधि परिवार तक पहुंची CBI जांच की आंच

खास बातें

  • सीबीआई ने टीवी चैनल कलैगर के दफ्तर पर छापा मारा है, जो ए राजा के करीबी लोगों का है। इसमें करुणानिधि की बेटी कनिमोझी के भी 20% शेयर हैं।
चेन्नई:

सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में द्रमुक के प्रथम परिवार द्वारा संचालित कलैगर टीवी के शीर्ष अधिकारियों के दफ्तरों और आवासों पर छापे मारे। इससे पहले चैनल ने मामले से कोई नाता नहीं होने का दावा किया था। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि तड़के छापेमारी शुरू हुई। इस मामले में द्रमुक नेता और पूर्व संचार मंत्री ए राजा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोप हैं कि चैनल के तार इस मामले के एक और आरोपी शाहिद उस्मान बलवा के स्वान टेलीकॉम से जुड़े हुए हैं। राजा ने लाइसेंस दिलाने में कथित तौर पर बलवा का पक्ष लिया था। अधिकारियों ने कहा कि जांच का केंद्रबिंदु 200 करोड़ रुपये से अधिक के लोन से जुड़ा होगा, जिसका बंदोबस्त बलवा के डीबी रियलिटी समूह ने कलैगर टीवी के लिए किया था। द्रमुक अध्यक्ष करुणानिधि की पत्नी एमके दयालु की चैनल में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं पार्टी सांसद और करुणानिधि की पुत्री कनिमोझि की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सीबीआई ने हाल ही में एक अदालत में कहा था, यह बात भी प्रकाश में आई है कि 2009 में मैसर्स सिनेयुग फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से कलैगर टीवी में 214 करोड़ रुपये हस्तांतरण किया गया था। सीबीआई ने अदालत के समक्ष अपने आवेदन में कहा था, मैसर्स सिनेयुग फिल्म्स ने डीबी समूह की कंपनियों से धन की व्यवस्था की थी, जिसमें बलवा के परिजन निदेशक और हिस्सेदार हैं। मामले से किसी तरह का संबंध नहीं होने के कलैगर टीवी के दावे के बाद सीबीआई ने आरोप लगाया था कि 2जी घोटाले के आरोपी बलवा की स्वान टेलीकॉम और चैनल के तार जुड़े हुए हैं। कलैगर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार ने डीबी रियलिटी से भुगतान नहीं लेने की बात कही थी, जिसका कर्ताधर्ता बलवा भी राजा के साथ सीबीआई की गिरफ्त में है। कुमार ने यह भी कहा था कि सिनेयुग फिल्म्स से मिला धन शेयरों के लेनदेन से जुड़ी अग्रिम राशि थी और जब दोनों पक्षों में शेयरों के मूल्यों को लेकर मतभेद हुए, तो उसे ब्याज समेत लौटा दिया गया। उन्होंने कहा कि सिनेयुग से ऋण के तौर पर धन लिया गया था, जिसे ब्याज के साथ लौटाया गया और आयकर विभाग को लेनेदेन के बारे में जानकारी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com