पाकिस्तान ने शाहपुर और केरनी सेक्टर में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारत ने भी दिया जवाब

पाकिस्तान ने शाहपुर और केरनी सेक्टर में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारत ने भी दिया जवाब

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • शाहपुर और केरनी सेक्टर में आज संघर्षविराम का उल्लंघन किया
  • भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की
  • बीती रात भी अखनूर में की थी फायरिंग
नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने पुंछ जिले में शाहपुर और केरनी सेक्टर में आज संघर्षविराम का उल्लंघन किया. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसके साथ सब्जियां और मंडी सेक्टर में 120 एमएम मोर्टार दागे. बीती रात भी पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में फायरिंग की.

इससे पूर्व पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर की अखनूर तहसील में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार बमों और भारी मशीनगनों से भारतीय चौकियों व असैन्य क्षेत्रों को शुक्रवार देर रात निशाना बनाया था.

गुरुवार को पाकिस्तान ने मेंढर क्षेत्र के बोलनोई इलाके में गोलीबारी की थी. पाकिस्तानी सेना ने इससे पहले 28 सितंबर को भी संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा में पुंछ सेक्टर के सब्जियां इलाके में भारतीय सेना चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी.

गौरतलब है कि उरी हमले के बाद सीमा पर तनाव का माहौल है. पाकिस्तान के हथियारबंद आतंकियों ने 18 सितंबर को सेना के उरी शिविर में हमला किया था, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि, भारतीय सेना ने इस मुठभेड़ में पाकिस्तान से आए चार आतंकवादियों को भी मार गिराया गया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com