केंद्र दादरी घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है : नकवी

केंद्र दादरी घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है : नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि दादरी घटना पर उसने उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार से रिपोर्ट मांगी है, ताकि वास्तविक स्थिति और राज्य सरकार के कदमों से अवगत हो सके।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था राज्य का विषय है और इस घटना के बारे में वास्तविक स्थिति और राज्य सरकार के कदमों के बारे में पता लगाने के लिए वहां की सरकार से रिपोर्ट मांगी है। हमें रिपोर्ट का इंतजार है।

मंत्री से पूछा गया था कि क्या राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने दादरी घटना पर अपनी रिपोर्ट में कहा था कि यह घटना सुनियोजित थी। आयोग की रिपोर्ट पर मंत्रालय की क्या प्रतिक्रिया है। नकवी ने इसका सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि केंद्र सरकार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गृह मंत्रालय ने पांच अक्तूबर को राज्य सरकार को परामर्श भेजा था जिसमें देश के साम्प्रदायिक ताने बाने को कमजोर करने के प्रयास को कतई बर्दाश्त नहीं करने को कहा गया है और राज्यों से कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।