यह ख़बर 19 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पुलिस दल पर नक्सली हमला, 11 जवान शहीद

खास बातें

  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के 11 जवान शहीद हो गए।
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के 11 जवान शहीद हो गए तथा तीन अन्य घायल हैं। इस घटना में चार नक्सली भी मारे गए हैं। छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) (नक्सल अभियान) रामनिवास ने बताया कि बीजापुर जिले के भद्रकाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेटलापेरू गांव के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें 11 जवान शहीद हो गए तथा तीन अन्य घायल हैं। रामनिवास ने बताया कि जिले के भद्रकाली और भोपालपटनम से पुलिस जवानों दल रवाना किया गया था। एक दल भोपालपटनम से भद्रकाली की ओर गया था और दूसरा दल भद्रकाली से भोपालपटनम की ओर गया था। भोपालपटनम से रवाना दल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के जवान थे तथा भद्रकाली से निकले पुलिस दल में छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल और जिला पुलिस बल के जवान थे। दोनों दल रास्ते में आपस में मिले तथा अपने-अपने थाने के लिए वापस हो गए। भद्रकाली थाने के लिए पुलिस दल जैसे ही वापस हुआ नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी जिसमें 11 पुलिस जवान शहीद हो गए। वहीं नक्सलियों द्वारा गोलीबारी के बाद पुलिस जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में चार नक्सलियों को भी मार गिराया। हमला के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है तथा घायल जवानों और शहीद जवानों के शवों को बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायलों को घटनास्थल से निकालने के लिए हेलीकाप्टर की मदद ली जा रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com