छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री के मेडिकल स्टाफ की सील बोतल में सांप!

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री के मेडिकल स्टाफ की सील बोतल में सांप!

रायपुर:

प्रदेश की राजधानी के एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत प्रदेश के आला नेताओं की बैठक ले रहे थे। बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक पर बात हो रही थी, तभी मुख्यमंत्री के मेडिकल स्टाफ में शामिल डॉक्टर पूनम को मिले पानी की सील्ड बोतल में सांप का जिंदा बच्चा निकल दिखा।

बोतल में जिन्दा सांप की खबर फैलते ही खलबली मच गई। इस मामले में डॉ रमन सिंह ने जांच की बात कही है।

भाजपा की बैठकों में अमन एक्वा की पैक्ड बोतलें ही वीआईपी गेस्ट्स के लिए मंगाई जाती हैं। बैठक के दौरान सभी अतिथियों को इसी कंपनी की पानी की बोतलें बांटी गई थीं।

केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाता है। कार्यक्रमों में सर्व होने वाले पानी और स्नैक्स की भी जांच की जाती है। लेकिन बुधवार के कार्यक्रम में पानी चेक किए बिना ही अतिथियों में बांट दिया गया। वह बोतल सीएम या केन्द्रीय मंत्री को भी मिल सकती थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, बैठक में पहुंचे महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू ने इस हादसे की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए, जांच की बात कही है।