यह ख़बर 01 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'भाजपा के आरोपों का संसद में जवाब दिया जाएगा'

खास बातें

  • केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले और अन्य मुद्दों से जुड़े भाजपा के आरोपों का सरकार संसद में जवाब देगी।
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले और अन्य मुद्दों से जुड़े भाजपा के आरोपों का सरकार संसद में जवाब देगी। लेकिन उन्होंने कहा कि आतंकवाद के कुछ मामलों की जांच में तेजी आने और भाजपा द्वारा आलोचना तेज कर देने का आपस में संबंध है। चिदंबरम ने कहा कि जब संसद में चर्चा होगी, तो सरकार उसका जवाब देगी। भाजपा ने राजनीतिक दल के रूप में जो आरोप लगाए हैं, उसका जवाब कांग्रेस के प्रवक्ता देंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर भाजपा की प्रतिक्रिया के बाद उठे विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा था कि विपक्षी दलों के भी शर्मसार कर देने वाले कई राज़ हैं। चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता ने क्या कहा, उस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता। राजनीति में वार-पलटवार की गुंजाइश रहती है। उन्होंने कहा, बयान दिए जाते हैं लेकिन मेरे विचार से महत्वपूर्ण यह है कि हम संसद में कामकाज चलने दें। अगर संसद में कुछ मुद्दा उठाया जाता और अगर चर्चा में कोई मुद्दा उठता है तथा अगर पीठासीन अधिकार उस चर्चा की अनुमति देते हैं तो निश्चित तौर पर सरकार चर्चा पर जवाब देगी। 2जी घोटाला और भाजपा की टिप्पणियों पर पूछे गए सवालों पर चिदंबरम ने कहा कि ऐसे कोई आरोप हैं जिन पर उन्हें या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को संसद के बाहर जवाब देना पड़े। उन्होंने कहा कि संसद में जो भी मुद्दा उठता है, उस पर जवाब देना होता है और ऐसी स्थिति में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, अभी संसद सत्र चल रहा है। मैं यही कह सकता हूं कि हम संसद में जवाब देंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com