यह ख़बर 05 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'चिदंबरम के इशारे पर हुई थी सीडी से छेड़छाड़'

खास बातें

  • प्रशांत ने कहा कि फर्जी सीडी बनाने और दिल्ली फोरेंसिक लैब की गलत रिपोर्ट मीडिया को देने की साज़िश में केन्द्र और गृह मंत्रालय की भी भूमिका थी।
नई दिल्ली:

शांति भूषण और मुलायम सिंह यादव की बातचीत की सीडी के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आने के बाद प्रशांत भूषण ने गृहमंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधा है। शांति भूषण के बेटे और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण का आरोप है कि फर्जी सीडी बनाने और दिल्ली फोरेंसिक लैब की गलत रिपोर्ट मीडिया को देने की साज़िश में केन्द्र सरकार और गृह मंत्रालय की भी भूमिका थी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि सीडी को एडिट करके तैयार किया गया था। प्रशांत भूषण ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर भी सच छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने पर चंडीगढ़ फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट छुपा ली गई और दिल्ली फोरेंसिक लैब की झूठी रिपोर्ट दे दी गई।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com