यह ख़बर 25 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पुलिस कार्रवाई, विकास एक साथ हो : गृहमंत्री

खास बातें

  • चिदंबरम ने कहा, हम विकास पर समान रूप से जोर देते हैं। हमारा रुख यह है कि पुलिस कार्रवाई और विकास साथ-साथ चलना चाहिए।'
कोलकाता:

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि सरकार का मानना है कि माओवादियों से निपटने के लिए पुलिस कार्रवाई और विकास साथ-साथ होना चाहिए। चिदंबरम ने कहा, हम विकास पर समान रूप से जोर देते हैं। ..हमारा रुख यह है कि पुलिस कार्रवाई और विकास साथ-साथ चलना चाहिए। लेकिन हमें माओवादियों से निपटने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि तृणमूल कांग्रेस सहित कोई भी दल इस बात से असहमत होगा। उन्होंने कहा, कुछ प्रभावित क्षेत्रों में सड़क और स्कूलों के निर्माण तथा अन्य सुविधाओं के लिए पुलिस कार्रवाई जरूरी है। गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र ने माओवाद प्रभावित 60 जिलों में से प्रत्येक को पिछले वर्ष समेकित कार्रवाई योजना के तहत 25 करोड़ रुपये दिए थे। इस वर्ष चुनिंदा जिलों को दोबारा 30-30 करोड़ रुपये दिये गए। पांच राज्यों में चुनावों का बहिष्कार करने के माओवादियों के आह्वान पर उन्होंने कहा कि इसका जनता पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा, इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि माओवादियों के इस आह्वान से भविष्य का निर्धारण करने की जनकांक्षा पर कोई असर पड़ा है। माओवादी के विचार जनता के विचारों से मेल नहीं खाते। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, वे (माओवादी) सशस्त्र संघर्ष में यकीन रखते हैं, लेकिन जनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भरोसा करती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com