यह ख़बर 04 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तेलंगाना पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ: चिदंबरम

खास बातें

  • चिदंबरम ने तेलंगाना क्षेत्र के विधायकों और सांसदों से अपील की कि वे संयम बरतें और इस मामले में सलाह मश्विरे की प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार करें।
New Delhi:

पृथक तेलंगाना राज्य की मांग पर दबाव बनाने के लिए आंध्र प्रदेश के कांग्रेस के कुछ सांसदों और विधायकों के इस्तीफे दिए जाने के घटनाक्रम के बीच सरकार ने कहा कि इस बेहद पेचीदा और संवेदनशीलमुद्दे पर उसने अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया है। गृहमंत्री पी चिदंबरम ने प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र के विधायकों और राज्यसभा सांसदों से अपील की कि वे संयम बरतें और इस मामले में सलाह मश्विरे की प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार करें। उन्होंने कहा, विचार-विमर्श की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर केंद्र सरकार अपने विचार जाहिर करेगी। हमें अंतिम निर्णय करना अभी बाकी है। पृथक तेलंगाना राज्य की मांग पर दबाव बनाने के लिए राज्य के 37 विधायक, 16 पार्षद और चार मंत्री विधानसभा के उपाध्यक्ष को अपने इस्तीफे सौंप चुके हैं। गृह मंत्री ने कहा, यह अत्यंत संवेदनशील और पेचीदा मामला है। लोगों को इसे समझना चाहिए और संयम रखना चाहिए। खासकर, मीडिया को इस बात को समझ का संयम दिखाना चाहिए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com