अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को पुलिस हिरासत में लिए जाने से अनंतनाग में झड़प

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को पुलिस हिरासत में लिए जाने से अनंतनाग में झड़प

श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को पुलिस ने उनकी जनसभा से पहले हिरासत में ले लिया, जिसके बाद दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में गिलानी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, 'गिलानी ने जब दक्षिण कश्मीर जाने की कोशिश की, तब हैदरपुरा स्थित उनके आवास के बाहर तैनात पुलिस के एक बड़े दल ने उन्हें हिरासत में ले लिया।'

कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष गिलानी ने अनंतनाग में जुम्मे की नमाज अदा करने की घोषणा की थी और वहां नमाज के बाद एक जनसभा को संबोधित करने की योजना बनाई गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि गिलानी के साथ दर्जनों हुर्रियत नेता भी हिरासत में लिए गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि इस साल 15 अप्रैल को नई दिल्ली से आने के बाद से अलवागवादी नेता को नजरबंद करके रखा गया था। लेकिन दो बार उन्हें इससे राहत दी गई थी, पहली बार एक मई को उन्हें एक रैली को संबोधित करने के लिए त्राल जाने की और दूसरी बार पांच जून को उन्हें अपना पासपोर्ट आवेदन दाखिल करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय जाने की इजाजत दी गई थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)