यह ख़बर 14 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

महाराष्ट्र सिंचाई घोटाले में अजीत पवार को क्लीन चिट

मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार ने सिंचाई घोटाले में उप मुख्यमंत्री अजित पवार को आज क्लीन चिट दे दी। सरकार ने विधानसभा में मुद्दे पर कार्रवाई रिपोर्ट के साथ माधव चिताले आयोग की रिपोर्ट पेश की।

पिछले दशक में जल संसाधन मंत्रालय अधिकांश समय एनसीपी के धुरंधर नेता पवार के पास रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आयोग की नियुक्ति इन आरोपों के बाद की गई थी कि इस अवधि में 70 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ, जबकि सिंचाई परियोजनाओं की कीमत नाटकीय रूप से बढ़ गई।