यह ख़बर 01 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पानी की समस्या का हल जानने को रालेगण आएं राहुल : अन्ना

खास बातें

  • कभी सूखे की चपेट में रहे रालेगण सिद्धि को अन्ना ने ही पानी नियोजन के सहारे ख़ुशहाल किया था। पिछले हफ्ते ही राहुल गांधी ने सतारा के सूखा ग्रस्त गांवों का दौरा किया था।
रालेगण सिद्धि:

अन्ना हजारे ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को रालेगण बुलाया है। अन्ना का कहना है कि अगर राहुल गांधी वाकई में राज्य के सूखे से निपटना चाहते हैं तब वह रालेगण सिद्धि आएं। अन्ना मानते हैं कि राहुल अगर देश के भावी प्रधानमंत्री हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि पानी की किल्लत कैसे दूर की जाती है।

कभी सूखे की चपेट में रहे रालेगण सिद्धि को अन्ना ने ही पानी नियोजन के सहारे ख़ुशहाल किया था। पिछले हफ्ते ही राहुल गांधी ने सतारा के सूखा ग्रस्त गांवों का दौरा किया था। महाराष्ट्र के कुल 7753 गांव पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com