यह ख़बर 09 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मुजफ्फरनगर : सामुदायिक पंचायत ने लड़कियों के जींस पहनने, मोबाइल रखने पर रोक लगाई

मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में एक सामुदायिक पंचायत ने लड़कियों के जींस पहनने और मोबाइल फोन रखने पर यह कहकर रोक लगा दी है कि इससे उन पर गलत असर पड़ रहा है तथा इससे छेड़छाड़ की घटनाओं को बढ़ावा मिलता है।

गुर्जर समुदाय की पंचायत शुक्रवार को जाडवाड गांव में हुई। पंचायत ने अविवाहित युवतियों के जींस पहनने और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। पंचायत में यह भी दावा किया गया कि लड़कियों द्वारा 'आपत्तिजनक' कपड़े पहने जाने से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी हैं।

इसने समुदाय के लोगों से यह भी कहा कि वे शादी समारोहों में डीजे नहीं बजाएं। पंचायत में ग्राम प्रधान की भी मौजूदगी रही। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पूर्व में भी खाप पंचायतों द्वारा ऐसे फैसले किए गए हैं, जिनकी काफी आलोचना हुई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com