दिग्विजय सिंह का विवादित बयान, कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' कह गए, बाद में सुधारी गलती

दिग्विजय सिंह का विवादित बयान, कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' कह गए, बाद में सुधारी गलती

कश्‍मीर पर बयान से दिग्विजय सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए.

खास बातें

  • बोले-पीएम मोदी 'भारत अधिकृत कश्मीर' की भी चिंता करें
  • प्रधानमंत्री को वहां के लोगों से भी बात करनी चाहिए
  • बाद में बोले-पीएम को घाटी की नहीं, पीओके की चिंता है
भोपाल.:

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कश्मीर पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' कहा.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाक अधिकृत कश्मीर की बहुत चिंता है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं लेकिन उन्हें 'भारत अधिकृत कश्मीर' की भी चिंता करनी चाहिए और वहां के लोगों से भी बात करनी चाहिए.


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया, "प्रधानमंत्री मोदी को पाक अधिकृत कश्मीर की ज्यादा चिंता है, इसके लिए वे बधाई के पात्र है लेकिन वे हिंदुस्तान के कश्मीरियों से बात करने को तैयार नहीं है. अगर हमें कश्मीर के लोगों के मन में विश्वास पैदा करना है फिर चाहे वह पाक अधिकृत कश्मीर हो या भारत अधिकृत कश्मीर तो यह वहां के लोगों से बातचीत के जरिए ही संभव है."

हालांकि, उन्होंने बाद में अपना बयान सुधारते हुए कहा कि मेरा कहने का आशय है कि उन्हें हिन्दुस्तान के कश्मीर की चिंता नहीं है, घाटी की चिंता नहीं है, लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर की चिंता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com