कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे बोले- मोदी एक ‘पर्यटक प्रधानमंत्री’ हैं

कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे बोले- मोदी एक ‘पर्यटक प्रधानमंत्री’ हैं

पीएम मोदी की फाइल फोटो

बेंगलुरू:

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने बुधवार को नरेंद्र मोदी को ‘एक पर्यटक प्रधानमंत्री’ करार दिया और यह कहते हुए उन पर हमला किया कि उन्हें विदेशों में भाषण देने के लिए समय है लेकिन संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने का नहीं है।

खड़गे ने यह उल्लेख किया कि मोदी ने 25 देशों की यात्रा की है। खड़गे ने मोदी से कहा कि वह संसद की ‘यात्रा’ करें। उन्होंने केंद्र में भाजपा नीत सरकार में ‘एक व्यक्ति की ही चलने’ की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘जब नियम 56 के तहत स्थगन प्रस्ताव आया प्रधानमंत्री सदन में मौजूद नहीं थे। वह अपने कार्यालय में थे लेकिन सदन में नहीं आये। इसी तरह से जब सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा चल रही थी वह नहीं थे, जब विपक्षी पार्टियों ने सदन के कामकाज का बहिष्कार किया उन्होंने कभी भी हल निकालने के लिए बैठक के लिए नहीं बुलाया।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास सदन में मौजूद रहने और तब बोलने के लिए समय नहीं था जब उनके मंत्रियों के खिलाफ आरोप लगाये गए..लेकिन उनके पास आस्ट्रेलिया, अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर जाने और वहां बोलने का समय था। वह दुबई जाते हैं और एक स्टेडियम में लोगों को घंटों संबोधित करते हैं..।

खड़गे ने कहा, ‘वह वहां (विदेश) जाते हैं और पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों पर इसके लिए टिप्पणियां करते हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान वहां की यात्रा नहीं की, क्या यह बोलना चाहिए?’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘..वह एक पर्यटक मंत्री, पर्यटक प्रधानमंत्री हैं, एक वर्ष और साढ़े चार महीने में उन्होंने 25 देशों की यात्रा की है, किस दूसरे प्रधानमंत्री ने ऐसा किया?’ यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी एक तानाशाह के तौर पर उभर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘आप देखिये, मैंने सभी विशेषताएं बता दी हैं।’