यह ख़बर 13 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस ने राजगोपाल के लिए सख्त सजा का समर्थन किया

नई दिल्ली:

तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा में हुई अभूतपूर्व हाथापाई की निंदा करते हुए कांग्रेस ने सीमांध्र से अपने सांसद एल राजगोपाल के खिलाफ यथासंभव कड़ी से कड़ी सजा का समर्थन करते हुए कहा कि यदि इस इस तरह के अंदरूनी हमले का दोहराव होता है तो इससे लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

लोकसभा में काली मिर्च छिड़कने को लेकर राजगोपाल को स्पीकर मीरा कुमार ने सदन से निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि मेरे पास इस तरह की घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग और इस तरह की घटनाओं ने हमारी जगहंसाई की है। ऐसे सभी लोग जो लोकतंत्र में यकीन करते हैं उन्हें इसकी निंदा करनी चाहिए।

संसद में कोई मतभेद होने पर यदि इस तरह की हरकतों की इजाजत दी जाती है तो इससे लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ इस घटना की निंदा करती है बल्कि नियम कानून के मुताबिक यथासंभव सख्त से सख्त सजा का भी समर्थन करती है। सदन की पीठासीन अधिकारी होने के नाते इस बारे में सिर्फ स्पीकर ही फैसला करेंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, सिंघवी ने इस घटना की संसद पर हुए आतंकवादी हमले की घटना से तुलना करने से इनकार करते हुए कहा कि संतुलन की भावना कायम रखने की जरूरत है।