पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 35 टिकट युवाओं को देगी कांग्रेस

पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 35 टिकट युवाओं को देगी कांग्रेस

पंजाब के कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो

खास बातें

  • पंजाब में अगले साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
  • कांग्रेस इस चुनाव में 117 में से 35 टिकट युवाओं को देगी
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सुझाव पर लिया गया यह फैसला
चंडीगढ़:

पंजाब के कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने कहा कि युवा वोटरों तक पहुंच बनाने की कोशिश के तहत पार्टी अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में 117 में से 35 टिकट युवाओं को देगी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सुझाव पर यह फैसला लिया गया है। इससे युवाओं को दी जाने वाली टिकटों की संख्या में भारी वृद्धि होगी। 2012 के विधानसभा चुनावों में छह से सात युवाओं को टिकट दिया गया था। उन्होंने कहा कि युवा प्रतिनिधित्व पार्टी के प्रति कठिन मेहनत और योगदान पर आधारित होगा ना कि किसी से नजदीकी या संबंधों पर।

पार्टी में पंजाब आधारित यूथ ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के विलय और आप के करीब 100 कार्यकर्ताओं के शामिल होने के बारे में एक कार्यक्रम को घोषणा करते हुए अमरिंदर ने युवाओं से राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल होने को कहा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com