यह ख़बर 01 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस नेता रशीद मसूद की सज़ा का ऐलान आज

फाइल फोटो।

खास बातें

  • एमबीबीएस सीट अलॉटमेंट घोटाले में दोषी करार दिए गए कांग्रेस नेता रशीद मसूद को आज सज़ा सुनाई जाएगी।
नई दिल्ली:

एमबीबीएस सीट अलॉटमेंट घोटाले में दोषी करार दिए गए कांग्रेस नेता रशीद मसूद को आज सज़ा सुनाई जाएगी।

दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट मसूद की सज़ा का ऐलान करेगी। यह मामला 1990−91 का है, जब रशीद मसूद वीपी सिंह सरकार में स्वास्थ मंत्री थे। उन्हें सेंट्रल पूल से त्रिपुरा के लिए अलॉट की गई सीटों पर अयोग्य कैंडिडेट्स को नामित करने का दोषी ठहराया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सज़ा के ऐलान के बाद रशीद मसूद की सांसद की कुर्सी भी चली जाएगी क्योंकि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उस कानून को खत्म कर दिया था जिसमें सांसदों और विधायकों को तत्काल अयोग्य ठहराए जाने के नियम में इम्यूनिटी हासिल थी।