ISIS से संपर्क रखने के आरोपी इस्लामी उपदेशक को हिरासत में लिया गया

ISIS से संपर्क रखने के आरोपी इस्लामी उपदेशक को हिरासत में लिया गया

प्रतीकात्मक तस्वीर

कन्नूर (केरल):

खुद को इस्लामिक स्टेट बताने वाले आतंकवादी संगठन ISIS के साथ संपर्क रखने के आरोप में कन्नूर के पास पनुर में एक इस्लामी उपदेशक को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उपदेशक ने केरल से लापता 21 लोगों में से 11 को प्रवचन दिया था. इन 21 लोगों पर शक है कि वे आईएस में शामिल हो गए हैं.

कन्नूर के जिला पुलिस प्रमुख कोरी संजयकुमार गुरुदीन ने बताया कि हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और जांच चल रही है. अभी तक हम इस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि उस व्यक्ति का आईएस से कोई संपर्क है या नहीं.

पुलिस के अनुसार मोहम्मद हनीफ को कल रात पनुर से हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम भी कन्नूर में है और वह जांच कर रही है कि क्या वह वहीं व्यक्ति हैं जिनके खिलाफ मुंबई में एक मामला दर्ज किया गया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com