दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए COVID-19 के रिकॉर्ड 4,321 नए मामले, 28 लोगों की हुई मौत

दिल्ली में रिकवरी रेट 84.68 है. वहीं राजधानी में अब तक एक्टिव मरीज़- 13.1%, दिल्ली में डेथ रेट- 2.20% और पॉजिटिविटी रेट- 7.19% है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए COVID-19 के रिकॉर्ड 4,321 नए मामले, 28 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates : राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 4321 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राजधानी में अब तक कोरोना के कुल केस 2 लाख 14 हजार 069 पहुंच गए हैं. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 60 हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हुए है. वहीं 24 घंटे में 3141 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,81,295 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 28 मौतों के साथ दिल्ली में अब तक कोरोना से 4715 लोगों की मौत हो चुकी है. 

दिल्ली के रिकवरी रेट की बात करें तो यह पिछले दिनों की तुलना में लगातार गिर रहा है. दिल्ली में रिकवरी रेट 84.68 है. वहीं राजधानी में अब तक एक्टिव मरीज़- 13.1%, दिल्ली में डेथ रेट- 2.20% और पॉजिटिविटी रेट- 7.19% है.

राजधानी में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या पर नजर डाले तो यह 28,059 है. पिछले 24 घंटों में 60,076 हुए टेस्ट हुए हैं जिनमें RT-PCR- 9182 और रैपिड एंटिजन टैस्ट 50,894. दिल्ली में अब तक कुल टेस्ट-20,82,776 हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- DCGI ने सीरम इंस्‍टीट्यूट में क्लीनिकल परीक्षण के लिये नए उम्मीदवारों की भर्ती पर अगले आदेश तक लगाया रोक

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,59,984 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 97,570 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले आंकड़ों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.

इस दौरान देश में 1201 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. अब तक 36,24,196 मरीज ठीक हो चुके हैं और 77,472 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा 81,533 मरीज ठीक हुए हैं. देश में 9,58,316 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 77.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

बाहर से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com