बीजेपी, कांग्रेस के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' को लेकर केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का नोटिस

बीजेपी, कांग्रेस के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' को लेकर केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का नोटिस

फाइल फोटो

अमेठी (उत्तर प्रदेश):

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की एक अदालत ने नोटिस जारी करते हुए उन्हें पेश होने का निर्देश दिया है।

सिविल जज प्रवर खंड मुसाफिरखाना दुर्गेश पाण्डेय ने केजरीवाल को पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान दो मई को मुसाफिरखाना के औरंगाबाद में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में बीजेपी और कांग्रेस को वोट देने को कथित तौर पर देश के साथ 'गद्दारी' करार दिए जाने के मामले में चार जून को नोटिस जारी किया। अदालत ने केजरीवाल को 29 जून को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मामले के मुताबिक चुनाव उड़न दस्ते के मजिस्ट्रेट प्रेम चंद ने आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुसाफिरखाना कोतवाली में केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।