यह ख़बर 11 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अदालत ने राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया

खास बातें

  • दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर उत्तर भारत के मुसलमानों को अलगाववादी बताने और उन्हें राज्य से बाहर करने की बात कहने के लिए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
नई दिल्ली:

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर उत्तर भारत के मुसलमानों को अलगाववादी बताने और उन्हें राज्य से बाहर करने की बात कहने के लिए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।

अदालत ने कहा कि पुलिस का यह प्राथमिक कर्तव्य बनता है कि वह एफआईआर दर्ज करे और जांच करे लेकिन अधिकारी प्राथमिक कर्तव्य का पालन करने में विफल रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समीर वाजपेयी का यह आदेश अधिवक्ता मिथिलेश कुमार पांडे की याचिका पर आया जिन्होंने मुम्बई में ठाकरे की रैली में उनके भाषण का हवाला दिया था। इसमें ठाकरे ने असम दंगे के विरोध में 11 अगस्त 2012 की हिंसा के लिए कथित तौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के मुसलमानों पर आरोप लगाया था।