यह ख़बर 09 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पटना में CRPF जवान ने महिला रेलवेकर्मी की हत्या की

खास बातें

  • जवान ने सेलफोन नंबर नहीं देने पर महिला रेलवेकर्मी को सर्विस राइफल से गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी का असफल प्रयास किया।
Patna:

पटना के कदमकुआं थाना अंतर्गत बहादुरपुर रेलवे गुमटी के समीप सीआरपीएफ के एक जवान ने सेलफोन नंबर नहीं देने पर पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत एक महिलाकर्मी को अपने सर्विस एके 47 राइफल से गोली मारने के बाद स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या का असफल प्रयास किया। नगर पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि मृतक महिला रेलवेकर्मी का नाम मनीषा (21) है। वह अविवाहित थी तथा हिमाचल की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि उक्त महिला को गोली मारने वाले उक्त सीआरपीएफ जवान का नाम जसवंत सिंह है और वह कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत मोईनुलहक स्टेडियम परिसर में अवस्थित सीआरपीएफ के एक कैंप थाना में पदस्थापित है। महाराज ने बताया कि मनीषा अपनी एक सहेली, जिसका नाम मीनू कुमारी है के साथ स्टेडियम से खेलकर लौट रही थी, तभी जसवंत ने उन्हें बहादुर रेलवे गुमटी के समीप रोककर उसे अपना सेल फोन नंबर देने को कहा। उन्होंने बताया कि मनीषा द्वारा जसवंत को अपना सेल नंबर देने से इनकार किए जाने पर उक्त सीआरपीएफ जवान ने उसे गोली मार दी और उसके बाद उसने स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या का असफल प्रयास किया। पटना के नगर पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मनीषा को बहादुर रेलवे गुमटी के समीप अवस्थित एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। मनीषा के शरीर पर गोलियों के चार निशान पाए गए। जसवंत ने एक तरफा प्रेम प्रसंग या फिर किसी अन्य कारण से मनीषा पर गोली चलाई है। हालांकि, इस बारे में पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। घायल जवान जसवंत को इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पर वह अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने जसवंत के सर्विस एके 47 राइफल को जब्त कर लिया है। घटनास्थल से पुलिस ने एके 47 का 17 खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com