अलगाववादियों के प्रदर्शनों की वजह से अमरनाथ यात्रियों की संख्या में गिरावट

अलगाववादियों के प्रदर्शनों की वजह से अमरनाथ यात्रियों की संख्या में गिरावट

प्रतीकात्मक फोटो

श्रीनगर:

कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत विरोध मार्च के मद्देनजर शुक्रवार को प्रशासन ने श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "श्रीनगर में आठ पुलिस थानों के तहत आने वाले क्षेत्रों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया गया है."

अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, पुलवामा जिलों और कश्मीर घाटी के कुछ अन्य स्थानों पर कर्फ्यू जारी रहेगा. कश्मीर में पिछले 28 दिनों से हिंसा और कर्फ्यू का माहौल बना हुआ है.

सुरक्षाबलों द्वारा आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी और उसके दो साथियों को मार गिराए जाने के बाद उपजी हिंसा में कुल 52 लोगों की मौत हो गई जिसमें 50 नागरिक और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं.

अलगाववादियों ने 12 अगस्त तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है. इस वजह से अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या में भी गिरावट दर्ज हुई है. गौरतलब है कि गुरुवार को लगभग 100 तीर्थयात्रियों ने ही पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन किए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com