यह ख़बर 01 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तूफान 'ठाणे' से अब तक 42 लोगों की मौत

खास बातें

  • तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में पिछले दिनों आए समुद्री तुफान 'ठाणे' ने भारी तबाही मचाई है। इससे अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
चेन्नई:

तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में पिछले दिनों आए समुद्री तुफान 'ठाणे' ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफान की वजह से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु तट पर आए तूफान के बाद अब हर तरफ तबाही का मंजर है।
समंदर के किनारे के मकान और बस्तियां पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं 140 किमी की रफ्तार से चली हवाओें से जगह जगह पेड़ उखड़ कर सड़कों पर आ गिरे हैं जिसकी वजह से सड़कें जगह-जगह बंद हैं। तमिलनाडु के चार जिलों पांडिचेरी और आंध्र के दक्षिण जिलों में ज्यादा असर है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने मंत्रियों को प्रभावित इलाकों के दौरे पर भेजा है। राज्य सरकार ने 150 करोड़ की फौरी राहत मुहैया कराने के अलावा अफसरों से नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट करने को कहा है। फिलहाल तूफान की वजह से करीब 3000 लोगों को राहत शिवरों में रहना पड़ रहा है और मछुआरों को समंदर में ना जाने की चेतावनी दी गई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com