यह ख़बर 26 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बारूदी सुरंग में विस्फोट से 4 पुलिसकर्मी शहीद

खास बातें

  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर एक पुलिस वाहन को उड़ा दिया जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर एक पुलिस वाहन को उड़ा दिया जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :नक्सल ऑपरेशन: रामनिवास ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के किरंजुल थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस वाहन बोलेरो जीप को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया। इस घटना में जिला पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया तथा सात अन्य घायल हो गए। बाद में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो गया। रामनिवास ने बताया कि किरंजुल थाना से आज एक पुलिस दल पालनार की ओर रवाना हुआ था। दल जब कुछ दूर पर पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को घटना स्थल के लिये रवाना किया गया तथा घायलों को वहां से निकाल लिया गया। पुलिस ने नक्सलियों की खोज के लिये तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नक्सली लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दोपहर बाद नक्सलियों ने क्षेत्र के कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस घटना में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये तथा तीन अन्य घायल हो गए थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com