यह ख़बर 01 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

शिवसेना का बीजेपी को अल्टीमेटम, विश्वासमत से पहले हो गठबंधन पर फैसला

मुंबई:

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के शपथ ग्रहण समारोह में खासी मान मनौव्वल के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल तो हो गए, लेकिन अब उनका कहना है कि बीजेपी गठबंधन पर जल्द कोई फैसला करें।

सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि शिवसेना ने बीजेपी को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि बीजेपी विश्वास मत से पहले गठबंधन पर फ़ैसला कर लें। शिवसेना ने चेतावनी दी है कि अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है तो सदन में विश्वास मत के दौरान वह बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करेगी।

सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना बीजेपी के साथ मंत्रिमंडल में 2:1 का फ़ॉर्मूला चाह रही है और ऐसा नहीं होने की स्थिति में शिवसेना विपक्ष में बैठने की स्थिति के लिए भी तैयार है। सूत्रों के मुताबिक़ शिवसेना विधानसभा में नेता विपक्ष के लिए तीन नामों पर विचार कर रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने पार्टी को विश्वास मत हासिल करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है, जो कि 15 नवंबर को खत्म हो रहा है।