दिल्ली में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते पांच साल की बच्ची की मौत

दिल्ली में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते पांच साल की बच्ची की मौत

नई दिल्ली:

दिल्ली में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक पांच साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। घटना जनकपुरी के एक निजी अस्पताल की है जहां डेंगू से पीड़ित इस बच्ची को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

बच्ची के परिजनों के मुताबिक, अस्पताल के डॉक्टर दिनभर बच्ची की सेहत ठीक होने की बात कहते रहे और फिर अचानक शाम को बच्ची को किसी दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परिवार वाले जब बच्ची को ले जा रहे थे उसी दौरान बच्ची की मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची का बीपी अचानक से कम होने लगा था, जिसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने का फ़ैसला लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।