एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा के खिलाफ जुर्माना लगाएगी AAP सरकार, प्रक्रिया शुरू

एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा के खिलाफ जुर्माना लगाएगी AAP सरकार, प्रक्रिया शुरू

एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) प्रमुख मुकेश कुमार मीणा पर 'कानून के तहत कार्य नहीं करने' के लिए जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बी.एस. बनर्जी मीणा के खिलाफ आरोपों की जांच करेंगे। मीणा दिल्ली पुलिस में एक संयुक्त आयुक्त भी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकार के एक सूत्र ने कहा, 'ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिसमें मीणा ने कानून के तहत कार्य नहीं किया है। इसमें मुख्यमंत्री के उनके कनिष्ठों को भयभीत करने, कथित घोटाला संबंधी पत्रक का जवाब नहीं देना और सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन 1031 के खिलाफ झूठा बयान जारी करना शामिल है।'