यह ख़बर 05 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली गैंगरेप : पीड़ित के दोस्त से बचाव पक्ष के वकीलों की पूछताछ

खास बातें

  • 16 दिसंबर की रात को 23-वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में अदालत में सुनवाई जारी रहेगी। आज बचाव पक्ष के वकीलों ने पीड़ित छात्रा के दोस्त से पूछताछ की, जिसने कल सभी आरोपियों और वारदात में इस्तेमाल बस की पहचान की थी।
नई दिल्ली:

दिल्ली में 16 दिसंबर की रात को 23-वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में अदालत में सुनवाई आज जारी है और बचाव पक्ष के वकीलों ने पीड़ित छात्रा के दोस्त से सवाल-जवाब किए।

मंगलवार को पीड़ित छात्रा का दोस्त, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, उसने अपनी गवाही दी और पांचों आरोपियों की पहचान की। साथ ही उन्होंने उस बस की भी पहचान की, जिसमें गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। बस को खासतौर से कोर्ट परिसर में लाया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीड़ित का दोस्त इस मामले का इकलौता चश्मदीद है। लड़की के साथ गैंगरेप से पहले इस लड़के की बुरी तरह पिटाई गई थी और अभी तक उसे चलने-फिरने में परेशानी हो रही है, इसीलिए मंगलवार को वह व्हीलचेयर के सहारे कोर्ट आया था। इस मामले की रोजाना सुनवाई होगी और सभी आरोपी कोर्ट में रोज पेश होंगे।