दिल्‍ली : भीड़भाड़ वाले इलाकों में गाड़ी ले गए तो चुकानी होगी कीमत

दिल्‍ली : भीड़भाड़ वाले इलाकों में गाड़ी ले गए तो चुकानी होगी कीमत

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

दिल्ली में लोगों को अपने निजी वाहनों का इस्तेमाल करने से हतोत्साहित करने के उद्देश्य से 'आप' सरकार राजधानी के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कारों के प्रवेश पर जमावड़ा शुल्क लगाने के स्टॉकहोम मॉडल का अनुकरण करने पर विचार कर रही है। राजधानी में प्रदूषण के कारणों में वाहन भी प्रमुख हैं।

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय और लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल ही में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की यात्रा की। वे वहां की परिवहन व्यवस्था और सड़कों के डिजायन के अध्ययन के लिए गए थे।

राय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘स्टॉकहोम में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले वाहनों पर जमावड़ा शुल्क लगाया जाता है। इसका मकसद लोगों को ऐसे क्षेत्रों में अपने वाहनों से आने से हतोत्साहित करना है..।’ उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली के व्यस्त इलाकों में जमावड़ा शुल्क शुरू करने पर विचार कर रहे हैं और हमें कदम उठाने होंगे ताकि गाड़ियों का इस्तेमाल करने से लोगों को हतोत्साहित किया जा सके।’ मंत्री ने कहा कि जल्दी ही स्वीडन का एक दल दिल्ली आएगा और राजधानी की स्थिति की समीक्षा करेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में चांदनी चौक, लक्ष्मी नगर, पटेल नगर, करोल बाग जैसे कई काफी व्यस्त इलाके हैं।