केजरीवाल सरकार ने अपने सभी विज्ञापनों को हटाने का आदेश दिया

केजरीवाल सरकार ने अपने सभी विज्ञापनों को हटाने का आदेश दिया

दिल्ली सरकार का विज्ञापन

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक अहम् फैसला करते हुए अपने सभी तरह के विज्ञापन वापिस लेने का फैसला किया है। इस समय दिल्ली सरकार ने टीवी, रेडियो, अखबार और सड़कों पर विज्ञापन की बौछार करके अपने विरोधियों के खिलाफ प्रचार युद्ध छेड़ा हुआ है।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार का कहना है कि डॉ कलाम के निधन और उनको सम्मान स्वरुप उसने विज्ञापन हटाने का फैसला किया है। साथ ही सरकार ये भी उम्मीद कर रही है कि उसकी तरफ से प्रचार युद्ध थामने पर विरोधी कैंप के तेवर भी कुछ नरम पड़ेंगे और शायद माहौल कुछ सुधरे।

खबर के मुताबिक़ दिल्ली सरकार अभी अगले कुछ दिन तक किसी तरह का कोई विज्ञापन जारी नहीं करेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि दिल्ली में बजट पेश करने के बाद से केजरीवाल सरकार ने अपने विरोधियों पर हमले के तौर पर प्रचार युद्ध शुरू कर दिया और टीवी, रेडियो, अखबार और सड़कों पर तरह के विज्ञापन लगा दिए।