यह ख़बर 08 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हाईकोर्ट ब्लास्ट में मरनेवालों की संख्या 13 हुई

खास बातें

  • दिल्ली हाईकोर्ट परिसर के गेट नंबर-5 के पास कल हुए धमाके में घायल एक और शख्स की मौत के बाद विस्फोट में मरनेवालों की संख्या 13 हो गई है।
नई दिल्ली:

दिल्ली हाईकोर्ट परिसर के गेट नंबर-5 के पास बुधवार को एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें मरनेवालों की संख्या 13 हो गई है। गुरुवार शाम धमाके में घायल 55 वर्षीय एक शख्स की आरएमएल अस्पताल में मौत हो गई। इसमें 74 लोग घायल हुए हैं। सरकार ने मरने वाले को 4 लाख और घायल को 1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार एक सूटकेस में बम रखा गया था। यह एक बड़ा धमाका था और सुबह 10: 15 बजे हुए इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। बुधवार को आम तौर पर अदालत में अधिक कामकाज होता है, क्योंकि यह दिन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के लिए मुकर्रर है और लोग बड़ी संख्या में अदालत परिसर में आते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गेट नंबर-5 के पास सुरक्षा काउंटर के पास शायद एक ब्रीफकेस में बम रखा गया था। इसी जगह से आगंतुकों के लिए पास जारी किए जाते हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में चार महीनों के भीतर विस्फोट की यह दूसरी घटना है। गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला कहा है। दिल्ली हाईकोर्ट में इससे पहले 25 मई को धमाका हुआ था, लेकिन लगता है कि यहां सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता नहीं किए गए थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com