यह ख़बर 07 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली : अस्पताल ने कूड़ेदान में फेंका बच्ची का शव

नई दिल्ली::

देश की राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में स्थित चन्नन देवी अस्पताल के कर्मचारियों ने एक नवजात बच्ची का शव मुर्दाघर में रखने के स्थान पर कूड़ेदान में फेंक दिया, जबकि बच्ची के परिजन शव को मुर्दाघर में रखे जाने की फीस भी अदा कर चुके थे।

दरअसल, इस बच्ची का जन्म किसी दूसरे नर्सिंग होम में हुआ था, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उसे इलाज के लिए चन्नन देवी अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

बच्ची के मां-बाप जब उसका शव लेने पहुंचे, तो उन्हें मुर्दाघर से लौटा दिया गया, और आखिरकार उन्हें अपनी बेटी का शव अस्पताल परिसर के बाहर मौजूद जैविक कचरादान में मिला। इस मामले में अस्पताल प्रशासन फिलहाल कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com