यह ख़बर 14 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली मेट्रो का विस्तार, बदरपुर रूट आज से चालू

खास बातें

  • 5 किलोमीटर के इस रूट में मोहन स्टेट. तुगलकाबाद और बदरपुर स्टेशन हैं। इससे पहले मेट्रो केंद्रीय सचिवालय से सरिता विहार तक जाती थी।
New Delhi:

शुक्रवार से दिल्ली मेट्रो का और विस्तार हो रहा है। डीएमआरसी ने सरिता विहार−बदरपुर रूट को आम जनता के लिए हरी झंडी दे दी है। पांच किलोमीटर के इस रूट में मोहन स्टेट. तुगलकाबाद और बदरपुर स्टेशन हैं। इससे पहले मेट्रो केंद्रीय सचिवालय से सरिता विहार तक जाती थी, लेकिन अब इन तीन नए स्टेशनों के शुरू होने से लाखों लोगों को फायदा होगा। अब केंद्रीय सचिवाल−बदरपुर रूट में कुल 16 स्टेशन हो गए हैं और इसकी लंबाई 21.16 किलोमीटर की गई है, जबकि दिल्ली मेट्रो में स्टेशनों की संख्या बढ़कर 135 हो गई और इसकी लंबाई करीब 161 किलोमीटर की गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com