अभी नहीं मिलेगी निजात, नवंबर तक परेशान करेगा डेंगू का मच्छर

अभी नहीं मिलेगी निजात, नवंबर तक परेशान करेगा डेंगू का मच्छर

डेंगू से अभी निजात मिलनी मुश्किल (फाइल फोटो)

दिल्ली में लोगों को नवंबर तक डेंगू का मच्छर परेशान कर सकता है। एम्स के निदेशक डॉ. एमसी मिश्रा के मुताबिक, तापमान में गिरावट के बाद ही डेंगू मच्छर के पनपने में कमी आएगी।

हालांकि उन्होंने कहा कि डेंगू की मौजूदा स्थिति को देखते हुए चिंता की कोई बात नहीं है और लोगों के बीच इसे लेकर डर ज्यादा है। उन्होंने बताया कि डेंगू के ज्यादातर मरीज इलाज के बाद ठीक हो जाते हैं। हालांकि बच्चों में होने वाले डेंगू को लेकर उन्होने अपनी चिंता जाहिर की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डेंगू का डंक प्लेटलेट के लिहाज से पिछले साल के मुकाबले 6 गुना ज्यादा प्रभावी है। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के मुताबिक जहां उसने पिछले साल अगस्त में 210 यूनिट प्लेटलेट तैयार किए, वहीं इस साल अगस्त के महीने में 1052 यूनिट प्लेटलेट बनाए गए। इतना ही नहीं ऐसा ही इजाफा सितंबर में भी देखने को मिला। पिछले साल सितंबर में जहां 465 यूनिट प्लेटलेट बने वहीं इस सितंबर में अब तक 2544 यूनिट तैयार हो चुके हैं।