देवेंद्र फडणवीस ने एयर इंडिया की उड़ान में देरी कराने की बात से किया इनकार

मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को उन खबरों को 'भ्रामक' बताया जिसमें कहा गया है कि उन्होंने एयर इंडिया की एक उड़ान को विलंबित किया था। उन्होंने कहा कि वह भारत लौटने पर आपराधिक मानहानि की कार्यवाही शुरू करेंगे।

एक हफ्ते की अमेरिका यात्रा पर गए फडणवीस ने ट्वीट किया, 'बहुत हो गया। मै भारत वापस आकर आपराधिक मानहानि की कार्यवाही शुरू करूंगा।'

उन्होंने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करेंगे। फडणवीस ने ट्वीट किया, 'मैं दोहराता हूं कि मेरे द्वारा उड़ान विलंबित करने की खबरें भ्रामक हैं। वास्तव में जब मैं विमान में बैठ गया था, तब मैं यह कैसे कह सकता हूं कि मैं प्रतिनिधिमंडल के बिना यात्रा नहीं करूंगा।'

उन्होंने कहा, 'यदि कोई ऐसी खबर दी गई है, जिसमें यह कहा गया है कि मैंने अपने प्रतिनिधिमंडल के बिना यात्रा करने से इनकार किया, तो वह स्पष्ट झूठ है क्योंकि मेरे बगल में और मेरे पीछे बैठे यात्री इस बात के गवाह हैं कि मैं चुपचाप बैठकर विमान के प्रस्थान का इंतजार कर रहा था। मैंने एक बार भी नहीं कहा कि मुझे उतार दिया जाए।’

एयर इंडिया के अनुसार, मुंबई से नेवार्क की उड़ान संख्या एआई-191 आंशिक रूप से तकनीकी और एटीसी के चलते 57 मिनट विलंबित हुई। कथित घटना सोमवार को तब हुई जब फडणवीस उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रीय और प्रधान सचिव प्रवीण परदेशी के साथ एक हफ्ते की यात्रा पर अमेरिका जा रहे थे।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, परदेशी को चेकइन पर हरी झंडी मिल गई थी, लेकिन उन्हें इसलिए रोक लिया गया क्योंकि जो पासपोर्ट उनके पास था, उसमें कोई वैध अमेरिकी वीजा नहीं था। उनका वैध अमेरिकी वीजा पुराने पासपोर्ट में था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने अपना पुराना पासपोर्ट मंगाने का इंतजाम किया, जिसके बाद उन्हें विमान की ओर बढ़ने दिया गया। कांग्रेस ने इसे लेकर फडणवीस पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने गुरुवार को मांग की कि यदि उन्होंने उड़ान को विलंबित किया है, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए।