यह ख़बर 08 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारत ने अमेरिकी दूतावास से वाणिज्यिक गतिविधियां रोकने को कहा

नई दिल्ली::

राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी के मामले में भारत सरकार ने जवाबी कदम उठाते हुए अमेरिका से अपने दूतावास परिसर से अंजाम दी जाने वाली सभी वाणिज्यिक गतिविधयां 16 जनवरी से ‘बंद’ करने को कहा है।

वीजा धोखाधड़ी के आरोप में न्यूयार्क में उप महावाणिज्य दूत खोबरागड़े पर अभियोग दायर करने की समय सीमा 13 जनवरी की तारीख से पहले भारत ने यह कदम उठाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकार ने अमेरिकी दूतावास से अमेरिकन कम्युनिटी सपोर्ट एसोसिएशन (एसीएसए) के तहत बार एवं रेस्तरां, वीडियो क्लब, बॉलिंग एले, स्वीमिंग पूल, खेल के मैदान, ब्यूटी पार्लर और जिम सहित तमाम तरह की वाणिज्यिक गतिविधियां बंद करने को कहा है।