यह ख़बर 11 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

देवयानी को नहीं है अब कोई राजनयिक छूट, गिरफ्तारी का करना पड़ सकता है सामना

देवयानी खोबरागड़े की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली लौट गईं वरिष्ठ भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अब कोई छूट प्राप्त नहीं है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है।

विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन प्साकी ने संवाददाताओं से कहा, 'विदा होने से पहले उन्हें और भारत सरकार को बता दिया गया था कि उन्हें अमेरिका लौटने की इजाजत नहीं है, अदालत का आदेश उसका अपवाद है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'भविष्य में उन्हें नियमित वीजा जारी करने से रोकने के लिए उनका नाम वीजा और आव्रजन लुकआउट सिस्टम में डाल दिया जाएगा और उनकी वापसी के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया जा सकता है।'