यह ख़बर 22 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

2010 के धौलाकुंआ गैंगरेप मामले में फैसला आज

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली की साकेत कोर्ट आज 2010 के धौलाकुंआ गैंगरेप केस में अपना फैसला सुनाएगी। अतिरिक्त सत्र न्यायधीश वीरेंद्र भट्ट ने 8 सितंबर को मामले की अंतिम दलील सुनने के बाद फैसला आज तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

मामला 24 नवंबर 2010 का है जब कॉलसेंटर से लौट रही एक युवती का पांच लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद ये बदमाश युवती को मंगोलपुरी इलाके में ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद बदमाश युवती को सड़क पर फेंक कर फरार हो गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बाद में पुलिस ने पांचों आरोपियों को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद से ही दिल्ली पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र के सभी कॉल सेंटरों को महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाने का आदेश दिया था। साथ ही रात के समय कर्मचारियों को पूरी सुरक्षा देते हुए उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने का भी नियम बनाया गया था।