यह ख़बर 12 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आरएसएस से मिले हुए हैं अन्ना : दिग्विजय

खास बातें

  • दिग्विजय सिंह ने आरएसएस नेता भैयाजी जोशी की लिखी हुई दो चिट्ठियां मीडिया के सामने रिलीज कीं। इनमें से एक चिट्ठी रामदेव के आंदोलन के बारे में है।
New Delhi:

अन्ना हजारे को घेरने की दिग्विजय सिंह की कोशिश जारी है। दिग्विजय सिंह ने बुधवार को आरएसएस नेता भैयाजी जोशी की लिखी हुई दो चिट्ठियां मीडिया के सामने रिलीज कीं। इनमें से एक चिट्ठी रामदेव के आंदोलन के बारे में है दूसरी चिट्ठी अन्ना के नाम है। जिसमें उनके आंदोलन को पूरा समर्थन देने की बात कही गई है। इसमें ये भी कहा गया है कि आरएसएस ने कर्नाटक में एक प्रस्ताव पास करके लोगों से अन्ना के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है। इससे पहले दिग्विजय सिंह ने अन्ना को चिट्ठी लिखकर भी उनके आंदोलन में आरएसएस का हाथ होने की बात कही थी। दिग्विजय ने कहा कि आरएसएस नेता आपके साथ खड़े होने की बात मान रहे हैं लेकिन आप इनकार कर रहे हैं। दिग्विजय ने अन्ना से कहा कि वो अच्छे आदमी हैं लेकिन गलत लोगों से घिरे हैं। अण्णा हज़ारे और उनकी टीम का कहना है कि उनकी मुहिम का भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस से कोई लेना−देना नहीं है। लेकिन बीजेपी और आरएसएस हर तरह से टीम अन्ना का समर्थन कर रहे हैं और आज से नहीं काफी पहले से। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के सरकार्यवाहक सुरेश भैया जोशी की दो चिट्ठियां जारी की हैं जिनमें अन्ना हज़ारे के लिए समर्थन और सहयोग की बात है। एक चिट्ठी इसी साल 8 अप्रैल की है जो सीधे अन्ना हज़ारे को लिखी गई है। इसमें अन्ना हज़ारे की तारीफ करते हुए लिखा है, आपका भ्रष्टाचार विरोधी अभियान और बदलाव के लिये शुरू किया गया आमरण अनशन सभी देशभक्तों का समर्थन पा रहा है। अभी हाल ही में कर्नाटक में आरएसएस की प्रतिनिधि सभा में भी करप्शन के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है। करप्शन के खिलाफ चल रहे आंदोलनों में संघ के कार्यकर्ता भी हिस्सा ले रहे हैं। करप्शन के खिलाफ आपकी कोशिश को संघ का पूरा समर्थन है। एक और खत 20 मई को नागपुर के प्रधान कार्यालय से लिखा गया। इसमें संघ के लोगों से 4 जून से होने वाले रामदेव के आंदोलन का समर्थन करने की अपील की गई थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com