यह ख़बर 24 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

डीएम की रिहाई के लिए नक्सलियों ने रखीं नई मांगें

खास बातें

  • नक्सली गंती प्रसाद के जमानत पर रिहा होने के बावजूद नक्सलियों ने उड़ीसा के मलकानगिरि जिले के कलेक्टर को छोड़ने से इनकार कर दिया है।
भुवनेश्वर:

नक्सली गंती प्रसाद के जमानत पर रिहा होने के बावजूद नक्सलियों ने उड़ीसा के मलकानगिरि जिले के कलेक्टर को छोड़ने से इनकार कर दिया है। नक्सलियों ने नई मांगें रख दी हैं। उन्होंने जेल में बंद पांच बड़े माओवादी नेताओं की रिहाई की मांग की है। नक्सलियों ने जूनियर इंजीनियर पबित्र मांझी को रिहा करके उनके साथ एक चिट्ठी भेजी है। तेलूगु में लिखी इस चिट्ठी में स्वामी अग्निवेश को नए सिरे की बातचीत में शामिल करने की मांग की गई है। तीन दिनों तक चली बातचीत के बाद नक्सलियों की 14 मांगों को लेकर समझौता हो गया था। दोनों पक्षों ने कहा था कि अगवा अधिकारियों को 48 घंटों के भीतर छोड़ दिया जाएगा, लेकिन अब माओवादियों का कहना है कि पहले उनके नेताओं को जंगल में उनके हवाले किया जाए, उसके बाद ही वे कलेक्टर को छोड़ेंगे। माओवादियों ने जिन पांच बड़े नक्सलियों को छोड़ने की नई मांग रखी है, उनके नाम हैं- आशुतोष सेन, तपन मिश्रा, गणनाथ पात्रा, ईश्वरी, सरिता और कुलपीड़िया। इन पांचों नक्सलियों पर देशद्रोह और सरकार के खिलाफ़ युद्ध छेड़ने का आरोप है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com