यह ख़बर 01 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

चेन्नई में डीएमके नेता स्टालिन गिरफ्तार

खास बातें

  • डीएमके नेता एमके स्टालिन को चेन्नई में विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
चेन्नई:

द्रमुक कार्यकर्ताओं के खिलाफ जमीन हथियाने के आरोपों पर प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेता एम के स्टालिन समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के पुत्र स्टालिन को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए विरोध प्रदर्शन करने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया। प्रदेशव्यापी इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सड़कों पर उतर आए। जयललिता सरकार ने जब से जमीन हथियाने के मामलों में धरपकड़ शुरू की है, तब से द्रमुक के कई नेताओं पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं से वादा किया था कि वह द्रमुक के शासन में जमीन हथियाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com