यह ख़बर 06 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दरअसल, दुर्गाशक्ति ने नरेंद्र भाटी के करीबी के खिलाफ की थी कार्रवाई

खास बातें

  • दुर्गाशक्ति नागपाल का निलंबन मस्जिद की दीवार गिराने के नाम पर हुआ, लेकिन हकीकत बता रही है कि दरअसल नरेंद्र भाटी के करीबी एक रेत ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई भी इसकी वजह बनी। ओमेंद्र खारी वह शख्स है जिसने नरेंद्र भाटी के समर्थन में पोस्टर भी छपवाए हैं।
नई दिल्ली:

दुर्गाशक्ति नागपाल का निलंबन मस्जिद की दीवार गिराने के नाम पर हुआ, लेकिन हकीकत बता रही है कि दरअसल नरेंद्र भाटी के करीबी एक रेत ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई भी इसकी वजह बनी।

ओमेंद्र खारी वह शख्स है जिसने नरेंद्र भाटी के समर्थन में पोस्टर भी छपवाए हैं। एनडीटीवी को मिले दस्तावेज बताते हैं कि ओमेंद्र खारी ने जुलाई के पहले हफ्ते में आठ करोड़ का रेत खुदाई का ठेका लिया था।

नीलामी खत्म होने तक इस रकम का 25 फीसदी यानी दो करोड़ रुपये उसने नहीं जमा कराए। 11 जुलाई को खनन विभाग ने दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश पर खारी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

25 जुलाई को ओमेंद्र खारी इलाहाबाद हाइकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे का ऑर्डर ले आया और 27 जुलाई को दुर्गाशक्ति नागपाल का निलंबन हो गया।