यह ख़बर 27 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इंटरनेट पर हिन्दी में काम करने वालों के लिए खुशखबरी, डॉट भारत डोमेन की शुरुआत आज से

नई दिल्ली:

इंटरनेट पर हिन्दी में काम करने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है। भारत सरकार आज से डॉट भारत डोमेन शुरू करने जा रही है।

हिन्दी में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले अब उन वेबसाइट का यूआरएल हिन्दी में लिख सकेंगे, जो डॉट भारत के साथ रजिस्टर की जाएंगी। अभी तक भारत के लिए वेबसाइट रजिस्टर करने के लिए डॉट इन डोमेन अंग्रेजी में उपलब्ध है।

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद आज डॉट भारत डोमेन की शुरुआत करेंगे। इसकी शुरुआत नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया की ओर से की जा रही है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि देवनागरी में लिखे इस डोमेन के साथ हिन्दी के अलावा बोडो, डोगरी, कोंकणी, मैथिली, मराठी, नेपाली और सिंधी भाषाओं में भी उपयोग किया जा सकेगा। भारत डॉट डोमेन के यूआरल के लिए शुरुआत में www लिखने की जरूरत नहीं होगी। मिसाल के तौर पर राष्ट्रपति की वेबसाइट होगी राष्ट्रपति.सरकार.भारत। (gov सरकार की वेबसाइट के लिए)।

डोमेन नेम लेने के लिए ट्रेड मार्क वेरिफिकेशन होगा और इसका शुल्क 250 रुपये प्लस सर्विस टैक्स होगा। आठ भाषा जिनकी लिपि देवनागरी है, वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com