यह ख़बर 18 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

यूपी में तूफान और आंधी से 18 लोगों की मौत

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न हिस्सों में गुरुवार देर रात आई तेज आंधी और तूफान से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि करोड़ों रुपये का संपत्ति का नुकसान हुआ।

आंधी और तूफान के कारण पेड़ उखड़ कर मकानों पर गिए गए। कई जगह तेज हवाओं से झोपड़ियां ढह गईं। पिछले 24 घंटों के दोरान जालौन जिले में 11, कासगंज, फैजाबाद और बाराबंकी में दो-दो और लखनऊ में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

कई स्थानों पर पेड़ उखड़कर रेल लाइनों पर गिर गए, जिसके कारण रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ। लखनऊ में 100 से ज्यादा पेड़ गिर गए। कई मोहल्लों में बिजली के खंभे गिर गए, जिससे बिजलीआपूर्ति बाधित हुई।

राहत आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य गुरुवार देर रात से ही शुरू कर दिए गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान लखनऊ और आसपास के इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान हरदोई में सबसे ज्यादा 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।