यह ख़बर 12 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कश्मीर सहित देश के उत्तरी भागों में 6.3 तीव्रता का भूकंप

खास बातें

  • कश्मीर घाटी सहित देश के कुछ उत्तरी भागों में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
श्रीनगर/चंडीगढ़:

कश्मीर घाटी सहित देश के कुछ उत्तरी भागों में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

कश्मीर के ज्यादातर भागों में शाम सात बजकर 31 मिनट पर कुछ समय तक भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे घबराए लोग अपने घरों से बाहर आ गए। लोगों को अक्टूबर 2005 में आए भूकंप और उससे हुए विनाश की यादें ताजा हो गईं।

पंजाब से मिली खबरों में कहा गया है कि भूंकप का झटका बहुत ही मामूली तौर पर महसूस हुआ लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के कुछ भागों के लोगों ने कहा कि उन्होंने करीब सात बज कर तीस मिनट पर झटके महसूस किए।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिन्दूकुश पहाड़ी क्षेत्र में 170 किमी की गहराई पर था।

अधिकारियों के अनुसार, चंडीगढ़ में भूकंप का असर मामूली रहा और पंजाब में अब तक भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीनगर में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि अब तक भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।