चुनावी वादे पूरे करने के लिए फंड का जिक्र नहीं, चुनाव आयोग ने जयललिता को सुनाई खरी-खरी

चुनावी वादे पूरे करने के लिए फंड का जिक्र नहीं, चुनाव आयोग ने जयललिता को सुनाई खरी-खरी

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की निंदा की है और पार्टी को सतर्क रहने की सलाह दी.

आयोग ने कहा कि मुफ्त वाशिंग मशीन बांटे जाने जैसे वादे निभाने के लिए आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के बारे में पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में कोई जिक्र नहीं किया गया.

पार्टी सुप्रीमो जयललिता को भेजे आदेश में आयोग ने कहा कि आयोग आपकी पार्टी की निंदा करता है और आपको तथा आपकी पार्टी को अधिक सजग करने की सलाह देता है. इसके साथ ही आयोग ने पार्टी को भविष्य में आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का, खासकर चुनावी घोषणा पत्र के संबंध में, पालन करने को कहा.

यह आदेश तीन महीने बाद आया है. हालांकि कारण बताओ नोटिस मई में ही जारी किया गया था. आयोग ने एक अलग आदेश में विपक्षी द्रमुक से भी अधिक सजग रहने तथा आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का पालन करने को कहा. आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आयोग ने 14 मई को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com