यह ख़बर 25 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पूर्व कोयला सचिव ने पीएम से कहा था, माफिया चला रहे कोयला मंत्रालय

पीसी पारख की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले के मामले में पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख की एक नई चिट्ठी सामने आई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मार्च, 2005 में लिखी गई इस चिट्ठी में पारख ने कहा था कि कोयला मंत्रालय को माफिया चला रहे हैं।

यह चिट्ठी पारख ने तब लिखी थी, जब तत्कालीन कोयला मंत्री शिबू सोरेन ने प्रधानमंत्री से पारख का तबादला करने की मांग करते हुए एक चिट्ठी लिखी थी। शिबू सोरेने के कोयला मंत्री रहते हुए, उस वक्त के कोयला सचिव पीसी पारख का उन से विवाद चल रहा था, क्योंकि पारख कोल ब्लॉक आवंटन के लिए बिडिंग बेस्ड सिस्टम लागू करना चाहते थे, जबकि सोरेन इसके खिलाफ थे।

अपनी चिट्ठी में पारख ने यह भी लिखा था कि चाहे बात कोयला मंत्रालय की हो, कोल इंडिया की हो या फिर राजनीति की, हर जगह माफिया की घुसपैठ है और उनसे निपटने का एक ही तरीका है और वह है कोयला उद्योग में संरचनात्मक बदलाव लाना। पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख पर हाल ही में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई का आरोप है कि हिंडाल्को को जो कोल ब्लॉक आवंटित किया गया है, वह अवैध तरीके से किया गया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com