यह ख़बर 20 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

लद्दाख : भारतीय सीमा में अब भी डटे हुए हैं चीन के सैनिक

नई दिल्ली:

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच अब भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। चीन के सैनिक चुमार सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसे हुए हैं।

एक हजार से ज्यादा की संख्या में चीनी सैनिक बीते कुछ दिनों से भारतीय सीमा में हैं। पहले चीनी सैनिक 50-100 मीटर तक पीछे हटे, लेकिन अब खबर है कि वे करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पीछे हटे हैं, लेकिन अब भी भारतीय सीमा में ही हैं। चीन के सैनिक तीन दिन पहले 4-5 किलोमीटर तक भीतर तक भारतीय सीमा में घुस आए थे।

भारत और चीन के बीच हुई शिखर वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह मुद्दा चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के सामने उठाया था। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि सीमा तय नहीं है, इसलिए ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एलएसी तय होना जरूरी है, साथ ही कहा था कि संबंध बेहतर बनाने के लिए सीमा पर शांति जरूरी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com